Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

चौकी प्रभारी शमशाद खान का हुआ भव्य विदाई सम्मान समारोह

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ l थाना निजामाबाद की पुलिस चौकी रसीदगंज के निवर्तमान चौकी प्रभारी शमशाद खान का एक भव्य विदाई समारोह का आ...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ l थाना निजामाबाद की पुलिस चौकी रसीदगंज के निवर्तमान चौकी प्रभारी शमशाद खान का एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। रशीदगंज पुलिस चौकी के निवर्तमान प्रभारी शमशाद खान का तबादला थाना मुबारकपुर में वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर हुआ है ! उनके स्थान पर शाहिद खान को रसीदगंज पुलिस चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है ! इसी क्रम में शनिवार को चौकी परिसर में एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजित हुआ ! निवर्तमान प्रभारी शमशाद खान को क्षेत्रीय लोगों ने अंग वस्त्र देकर विदाई दी बता दे की चौकी प्रभारी शमशाद खान का कार्यकाल लगभग 3.5 साल का था जो अब तक का सबसे लम्बा था !  इस पर लोगों ने जमकर उनकी सराहना की इस अवसर पर हेड मास्टर मानसिंह यादव, कांस्टेबल रूपेश पासवान, हेड कांस्टेबल मनोज सोनकर, प्रधान प्रकाश यादव, प्रधान चंदन यादव, प्रधान अबरार राजा फैजी , समाजसेवी अनस सिद्दीकी, सैयद फहद ,फैसल खान सहित सभी लोगों ने कार्यकाल की सराहना की लोगों ने कहा शमशाद खान ने अपराध से जुड़े असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार करवाई गई जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही लोगों ने नव पद स्थापित चौकी इंचार्ज शाहिद खान से भी बेहतर पुलिसिंग की अपेक्षा की है।





close