Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास और प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं : प्रो. संजीव कुमार

  प्रतिभा इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव “लक्ष्य” एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। प्...

 

प्रतिभा इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव “लक्ष्य” एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। प्रतिभा इंटर कॉलेज एतलस पोखरा में वार्षिकोत्सव “लक्ष्य” एवं पुरातन छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार तथा विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। समारोह की अध्यक्षता संस्थान की अध्यक्ष सरस्वती देवी ने की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने थीम आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, हरियाणवी, राजस्थानी सहित विविध भारतीय संस्कृतियों की झलक पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि केवल पुस्तकीय ज्ञान ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास और प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में इस तरह के आयोजन होने चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के 36 पुरातन छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जो आज विभिन्न क्षेत्रों में देशसेवा में योगदान दे रहे हैं। सम्मान पाकर पुरातन छात्र भावुक हो गए और उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताया। विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों से स्पष्ट है कि उनमें शिक्षा के साथ संस्कार और भारतीय परंपराओं की गहरी समझ विकसित की जा रही है, इसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं।कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ के चेयरमैन लक्ष्मण मौर्य, सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर राजेन्द्र प्रसाद यादव, जयनाथ मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सुरेन्द्र मौर्य सहित जिले के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे। प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने सभी अतिथियों को बुके, माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य ने अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा, कार्यक्रम प्रभारी रुचि श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्या प्रीति श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही।





close