Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

किसी भी मतदाता का नाम दो जगह नहीं होना चाहिए : एसआईआर रोल प्रेक्षक

  एएसडी मतदाताओं की सूची से कुछ मतदाताओं के घर जाकर एसआईआर रोल प्रेक्षक ने किया भौतिक सत्यापन संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। एसआईआर रोल ...

 

एएसडी मतदाताओं की सूची से कुछ मतदाताओं के घर जाकर एसआईआर रोल प्रेक्षक ने किया भौतिक सत्यापन

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। एसआईआर रोल प्रेक्षक, भारत सरकार श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा आज विधानसभा लालगंज में पीएमश्री विद्यालय कंजहित के बूथ संख्या 232, 233, 243 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मसीरपुर के बूथ संख्या 285, 286 पर बीएलए एवं बीएलओ के साथ एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में बैठक की गई। एसआईआर रोल प्रेक्षक ने बीएलओ को निर्देश दिया कि यूईएफ यानी अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृत मतदाताओं (एएसडी) की सूची बूथ लेवल एजेंट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन मतदाताओं की एसआईआर के दौरान मैपिंग नहीं हो पायी है, उन्हें नोटिस देने के बाद उनके द्वारा कौन सा अभिलेख जमा करना है, उसके बारे में बीएलओ मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होने कहा कि ऐसे मतदाता जो नोटिस पाने के बाद अनुमन्य 13 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज उपलब्ध करा देता है तो उस मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा, यानी यथावत रखा जाएगा। एसआईआर रोल प्रेक्षक ने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए अभी भी समय है, लेकिन किसी भी मतदाता का नाम दो जगह नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही एसआईआर रोल प्रेक्षक द्वारा अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृत (एएसडी) मतदाताओं की सूची से कुछ मतदाताओं के घर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया तथा उनके परिजनों को अवगत कराया गया कि आगे कौन सा दस्तावेज जमा करने पर पुनः नाम मतदाता सूची में जुड़ जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि बीएलओ एवं बीएलए का एक बार पुनः प्रशिक्षण कराया जाए, कि ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद जिनका नाम मतदाता सूची से कट गया है, उनका नाम पुनः जुड़वाने के लिए किस-किस दस्तावेज की आवश्यकता होगी, मतदाताओं को अवगत कराया जाए। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लालगंज, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।






close