Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

सपा प्रतिनिडमंडल ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

  अपनी जमीन पर बने मकान को बिना सुनवाई के बुल्डोजर लगाकर किया गया जमी दोज़ संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि...

 

अपनी जमीन पर बने मकान को बिना सुनवाई के बुल्डोजर लगाकर किया गया जमी दोज़

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ग्राम-हरिहरपुर,थाना- कंधरापुर में रामजतन गौड़,राम नयन गौंड का अपनी जमीन पर बने मकान को बिना सुनवाई के बुल्डोजर लगाकर जमी दोज़ कर दिया गया। दिनांक-21.12.2025 को नोटिस दी गई दिनांक-23.12.2025 को सुनवाई थी बिना सुनवाई दिनांक- 23.12. 2025 को सुबह 4:00 बजे प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। दोनों गरीब व्यक्ति हैं किसी तरह पैसा जुटाकर,कर्ज लेकर मकान बनाया था शुरुआत के समय कोई रोक नहीं बनकर तैयार होने के बाद ध्वस्त कर दिया गया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि योगी सरकार तानाशाहों की सरकार है किसानों, दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों पर घोर अन्याय,अत्याचार कर रही है। संविधान के नियमों को ताक पर रखकर लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर राजतंत्र कायम कर दिया है। सवर्णों के लिए अलग व पिछड़ों व दलितों, मुसलमानों के लिए अलग कानून है यदि दोनों भाई गौड़ न होते तो मकान नहीं गिराया जाता। समाजवादी पार्टी ऐसी घटना की निंदा करती है जिलाधिकारी से मिलकर मुआवजा व उन लोगों को न्याय देने की मांग करेगा। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष  हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व एम.एल.सी. कमला प्रसाद यादव, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुमार यादव, प्रदेश सचिव छात्र सभा गौरव यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।






close