Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

सभी ग्राम पंचायतों में खुली बैठक करके वी बी जी राम जी अधिनियम को शुरुआत की गयी

  विकसित भारत ग्रामीण गारंटी योजना को लेकर ब्लॉग सठियांव की सभी ग्राम पंचायतों में की गई बैठक संवाददाता - बागी न्यूज 24   मुबारकपुर/आजमगढ़ !...

 

विकसित भारत ग्रामीण गारंटी योजना को लेकर ब्लॉग सठियांव की सभी ग्राम पंचायतों में की गई बैठक

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

मुबारकपुर/आजमगढ़ ! संसद में पारित विकसित भारत रोजगार आजीविका मिशन (ग्रामीण) वी बी जी राम जी अधिनियम देश ग्रामीण परिवारों के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया गया है।इसकी शुरुआत हो चुकी है। मनरेगा के स्थान यह नई महत्वपूर्ण योजना लागू की गई। जिसके  बारे में अधिकारी व कर्मचारी ने बैठक करके गांव के महिला एवं पुरुषों जानकारी दी ।यह योजना गांव गरीब मजदूरों को 125 दिन रोजगार दिये जाने की गारंटी देता यदि काम नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्राविधान किया गया है। गांव के सर्वांगीण विकास के लिए इस योजना में खाका खींचा गया है। विकास खण्ड क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत कुल 84 ग्राम पंचायत है।सभी ग्राम पंचायतों में खुली बैठक करके वी बी जी राम जी अधिनियम को अम्लीय जमा पहनाने की शुरुआत कर दी गई है। प्रधानमंत्री का भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए गांव में महत्वपूर्ण योजना मनरेगा के स्थान पर यह नई योजना लागू की गई है।जिसमें चार बिंदुओं पर विशेष रुप से फोकस किया गया है। इस योजना के तहत जल सुरक्षा एवं संरक्षण कार्य, ग्रामीण अवसंरचना से जूडे कार्य, आजिविका संवर्धन से जूड़े कार्य, जलवायु परिवर्तन व प्रतिकूल मौसम से निपटने वाले कार्य।यह योजना गांव के सभी कार्य विकसित भारत राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना स्ट्रैक पर आधारित होंगे इससे दोहराव बंद होगा वहीं प्रशासनिक राशि में छ प्रतिशत बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दी गई है। रोजगार सेवकों, फील्ड असिस्टेंट एवं तकनीकी सहायकों की सेवाएं सुरक्षित रह सकेगी और उनका क्षमता विकास होगा। मनरेगा के तहत जो कार्य चल रहे थे वे अभी बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे। कोई काम रुकेगा नहीं। मनरेगा के 100 दिन के सापेक्ष 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। सठियांव के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में पंचायत भवन पर बैठक में महिलाओं पुरुषों को नई योजना की जानकारी दी गई।
इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी सठियांव हरिमोहन सिंह ने बताया की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान अध्यक्षता में खुली बैठक सम्पन्न कराई गई है। बैठक में सचिव, तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक को बैठक कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।







close