मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक की गई आयोजित की गई संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैंकवार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त बैंकों के जिला स्तर के प्रबंधक क्षेत्रीय ब्रांच मैनेजरों से संपर्क कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के आवेदनों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक आफ इंडिया में सबसे अधिक लंबित आवेदनों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया तथा एसबीआई बैंक के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि तत्काल सभी ब्रांच मैनेजर से समन्वय स्थापित कर युवा उद्यमी में लंबित आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्योग से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की यह माननीय मुख्यमंत्री जी की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है कि युवा उद्यमियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने समस्त बैंकों के जिला प्रबंधकों को निर्देश दिया कि रिजेक्ट होने वाले आवेदनों की एक बार पुनः समीक्षा करें तथा आवेदन कर्ता को बुलाकर जो कमियां है, उसे दूर करें तथा लोन के आवेदन को स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर के बैंक अधिकारी ब्रांच मैनेजर से वार्ता करें तथा लंबित आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि यदि ब्रांच मैनेजर बिना किसी कारण के आवेदनकर्ता को बार-बार बुलाता है तथा आवेदनों को स्वीकृत करने में परेशान करता है तो उसक़ो चेतावनी जारी करें तथा उसके ऊपर कार्यवाही करने के लिए ऊपर के अधिकारियों को भी पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना की भी समीक्षा की तथा समस्त जिला स्तर के बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने ब्रांच लेवल के अधिकारियों से वार्ता कर अधिक से अधिक लंबित आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई ब्रांच मैनेजर लंबित आवेदन के निस्तारण में लापरवाही करता है तो उसको स्पष्टीकरण दें तथा राज्य स्तर के भी अधिकारियों को सूचित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा तथा बैंकों के जिला स्तर के ब्रांच मैनेजर उपस्थित थे।
लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर पात्रों को लाभान्वित किया जाए-जिलाधिकारी : डीएम
जीरो पॉवर्टी अभियान की समीक्षा बैठक की गई आयोजित
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे जीरो पॉवर्टी अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड सत्यापन से वंचित 24409 परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाकर एक सप्ताह में पूर्णता रिपोर्ट पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को सत्यापन से वंचित 8556 परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाकर 15 जनवरी 2026 तक लाभार्थियों को श्रम कार्ड उपलब्ध करवाने तथा इसका विवरण पोर्टल पर फीड करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि उज्ज्वला योजना अंतर्गत सत्यापन से वंचित 33076 परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाने तथा दो दिवस में सभी डीस्ट्रीब्यूटर्स को प्रशिक्षण प्रदान कर एक सप्ताह में पूर्णता रिर्पोट पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सत्यापन से वंचित 6673 परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाने तथा दो दिवरा में सत्यापन पूर्णता की रिर्पोट पोर्टल पर फीड करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रथम चरण के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाकर पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिया तथा द्वितीय चरण के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर पात्रों को लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि सत्यापन उपरान्त तत्काल लाभार्थियों की सूचना पोर्टल पर भी अपडेट करना सुनिश्ति करें। जिलाधिकारी महोदय क़ो अवगत कराया गया कि जनपद में जीरो पॉवर्टी अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा समन्वित प्रयास किया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री राम उदरेज यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित जीरो पॉवर्टी अभियान के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695









