राष्ट्रीय सम्मेलन में कारगिल शहीद आश्रित वीर नारियों सहित भूतपूर्व सैनिकों का होगा सम्मान : बिजेन्द्र सिंह संवाददाता - बागी न्यूज 24 संव...
राष्ट्रीय सम्मेलन में कारगिल शहीद आश्रित वीर नारियों सहित भूतपूर्व सैनिकों का होगा सम्मान : बिजेन्द्र सिंह
संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। महाराणा प्रताप सेना द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन पराक्रम का आयोजन इस बार महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या 18 जनवरी 2026 रविवार की सुबह 10 बजे से नगर के हरिऔध कला केंद्र के सभागार में किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारियों की रूपरेखा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ठंडी सड़क स्थित गरूण होटल के सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में मौजूद महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 जनवरी 2026 रविवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्म्मेलन पराक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कारागार विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान, परिवहन विभाग के मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी विजय बहादुर पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता अखिलेश मिश्र, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद् के संगठन मंत्री डा के. एन. पाण्डेय व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर कुमार राजीव रंजन की मौजूद रहेंगे। अतिथियों की उपस्थिति में कारगिल शहीद आश्रित वीर नारियों सहित भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भारत माता के वीरपुत्र शौर्य, स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप पर प्रथम शोधकर्ता प्रोफेसर चन्द्रशेखर शर्मा आचार्य एवं विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग उदयपुर राजस्थान की गरिमामयी उपस्थिति होगी। साथ ही सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुध्न सिंह द्वारा किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप को श्रद्धाजंलि देकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इस बार 18 जनवरी 2026 को उनकी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित हो रहा है और उनकी पुण्यतिथि के दिन 19 जनवरी को एक पत्रक मुख्यमंत्री को भेजकर महाराणा प्रताप के बलिदानों के लिए उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग की जाएगी। वहीं समाजसेवी प्रवीण कुमार सिंह ने कहाकि हर बार की तरह इस बार भी यह कार्यक्रम समाज के लिए अनुकरणीय और ऐतिहासिक होगा। ऐसे आयोजन निश्चित रूप से राष्ट्र को एक सूत्र में पिराने का काम करता है। इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह, एमपी सिंह, शिवम तिवारी,अनिल कुमार सिंह, विनय कुमार मिश्रा, बालचन्द्र चौधरी, दीनानाथ सिंह, अमित गुप्ता, शिवम सिंह, संजय सिंह एड, दिनेश खण्डेलिया, अच्युतानंद तिवारी आदि मौजूद रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










