Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

खोए हुए कुल 221 एंड्राइड मोबाइल फोन को पुलिस ने किया बरामद

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ l अवगत कराना है कि डॉ0 अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ में नागरिकों...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ l अवगत कराना है कि डॉ0 अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ में नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है, जिन्हे बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था। जनपद में *माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।  माह दिसम्बर 2025 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 221 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 59 लाख रूपये)*को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं। आज रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं। वर्ष 2025 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा कुल 1553 एण्ड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। इस तरह विगत 23 माह में कुल 2804 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 07 करोड़ रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।






close