Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

जीपीएफ पर्ची वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। शिक्षकों की बहुप्रतिक्षित मांग पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक कार्यालय में जीपीएफ पर्ची वितरण कार्यक्रम का...

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। शिक्षकों की बहुप्रतिक्षित मांग पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक कार्यालय में जीपीएफ पर्ची वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव व लेखाधिकारी विश्वनाथ राम के हाथों जीपीएफ वितरण पर्ची कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचालन देवेन्द्र व देवाशीष ने किया। मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने कहाकि यह सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बचत-पेंशन योजना है जो उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय रूप से सुरक्षित रहने में मदद करती है। पर्ची से कर्मचारी अपने खाते में हुए मासिक योगदान, अर्जित ब्याज और किसी भी निकासी या अग्रिम का विवरण देख सकते हैं, जिससे खाते में पारदर्शिता आती है अगर ऑनलाइन जीपीएफ विवरण में पाई गई विसंगतियों (जैसे गलत क्रेडिट) के लिए कर्मचारी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे खातों में सुधार होता है और अंतिम भुगतान प्रक्रिया सुचारू बनती है। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विश्वनाथ राम ने बताया कि आजमगढ़ के कोयलसा शिक्षा क्षेत्र में 11, तरवां क्षेत्र में 10, सठियाव में 10, महाराजगंज में 10, फूलपुर में 10 मुहम्मदपुर में 10, मिर्जापुर में 5, पल्हना में 11, मेंहनगर में 11 सहित 220 जीपीएफ पर्ची का वितरण कराया गया है। इस वितरण से खाते की जानकारी, निकासी, अग्रिम और अंतिम भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी और सुलभ बनती है। इस अवसर पर महेंद्र पाल सिंह, बंश बहादुर सिंह, देवाशीष श्रीवास्तव, रमेश कुमार, विजय शंकर विश्वकर्मा, नीरज कुमार, राजेश्वर पाण्डेय, राजीव कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, डा डीएस त्रिपाठी, श्रीराम वर्मा, केदार, संतोष राम, साधु यादव, जितेन्द्र राय, अवधराज सिंह, संध्या पांडेय, विभा सिंह, अजय सिंह, विवेक सिंह, यशवंत सिंह, शशिभान सिंह, उपेन्द्र दत्त शुक्ला,  डा0 ऋषिकेश, बृजेश राय, प्राणनाथ, राजेश सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।






close