संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार द्वारा जनपद-आ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार द्वारा जनपद-आजमगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 गतिमान है। जनपद-आजमगढ़ स्थित 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3869 बूथों के सापेक्ष 3869 बूथ लेवल आॅफिसर तैनात है। माह-सितम्बर, 2025 से विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विगत विशेष गहन पुनरीक्षण 2003 के आधार पर बी0एल0ओ0 ऐप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जनपद/तहसील स्तर पर विगत 02 माह से बैठक/प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करते हुए सभी बूथ लेवल आॅफिसरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इसमें दिनांक-28 अक्टूबर, 2025 से 03 नवम्बर, 2025 के मध्य सभी बूथ लेवल आॅफिसरों को पुनः तहसील स्तर पर प्रशिक्षित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, जिला निर्वाचन अधिकारी, आजमगढ़ तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के निर्देशों के क्रम में जनपद में नियुक्त 3869 बूथ लेवल आॅफिसरों के सापेक्ष 3854 बी0एल0ओ0 द्वारा कुशलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है, परन्तु 15 बूथ लेवल आॅफिसरों द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों का उल्लघंन करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे निर्वाचक नामावली की शुद्धता सुनिश्चित करने में बाधा पहुंच रही है। जनपद की 06 विधानसभाओं के निर्वाचन कार्य में रूचि नहीं लेने वाले 15 बूथ लेवल आॅफिसरों का विवरण इस प्रकार है -विधान सभा क्षेत्र 343-अतरौलिया के बूथ रतुआपार में नियुक्त नम्रता यादव, ग्राम पंचायत सहायक बूथ लोहरा में नियुक्त शैलजा शुक्ला, ग्राम पंचायत सहायक बूथ महरूपुर में नियुक्त इन्दूबाला शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बूथ गोपालीपट्टी में नियुक्त दिलीप कुमार, ग्राम पंचायत सहायक बूथ सघनपट्टी में नियुक्त संगीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बूथ हांसापुरकला में नियुक्त स्नेहलता, ग्राम पंचायत सहायक विधान सभा क्षेत्र 344-गोपालपुर में कन्या क्रमोत्तर विद्यालय बिलरियागंज में नियुक्त रेशमा बानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री विधान सभा क्षेत्र 346-मुबारकपुर में बूथ गूजरपार में नियुक्त कुमुदलता सिंह, शिक्षा मित्र विधान सभा क्षेत्र 347-आजमगढ़ मंे बूथ आजमपुर में नियुक्त संगीता यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बूथ सरायमंदराज में नियुक्त अभिषेक यादव, ग्राम पंचायत सहायक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 351-लालगंज (लालगंज) के बूथ सरायपलटू में नियुक्त कंचन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व प्रतिभा राय शिक्षा मित्र तथा विधान सभा क्षेत्र 350-दीदारगंज के बूथ नन्दपुर में नियुक्त इन्द्रावती, शिक्षामित्रय बूथ सिघाड़ में नियुक्त उषा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा बूथ देलौरी में नियुक्त पुष्पा, ग्राम पंचायत सहायक के विरूद्ध उच्चाधिकारियों द्वारा पारित नियमसंगत निर्देशों का उल्लघंन करने तथा निर्वाचन कार्य में बाधा पहंुचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 में संबंधित थानाक्षेत्रों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले उपरोक्त बूथ लेवल आॅफिसरों के विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय कार्यालयाध्यक्ष को दिये गये है।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695









