रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ मे स्वास्थ्य विभाग एवं अपरा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ मे स्वास्थ्य विभाग एवं अपराजिता संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने आम जन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या मे इस शिविर मे आकर रक्तदान करें, रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से 48 घंटे के अंदर ब्लड की रिकवरी शरीर में हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य को बहुत ही लाभ मिलता है, इसलिए अधिक से अधिक लोग किसी अन्य व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर एक बार में तीन व्यक्ति ही ब्लड डोनेट कर सकते हैं, एवं 1 घंटे में लगभग 18 से 20 व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था करें, जिससे कि एक बार में 10 से 15 व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकें तथा इसके लिए जो भी धनराशि लगेगी, उसको क्रिटिकल गैप से उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने सहमति दी, जिससे कि अगले कुछ महीने में इस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाए, इससे ब्लड डोनेट करने के लिए आने वाले व्यक्ति को ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा। जिलाधिकारी द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, एसआईसी मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़, तथा सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं स्वयं सेवी संस्थाएं उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










